अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बच्चों को मिष्ठान टॉफी चॉकलेट वितरित किए

प्रयागराज।   डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां ने निम्न वर्गों के विद्यालयों में भ्रमण कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की बात साथ ही निम्न वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उन सभी के मध्य मिष्ठान टॉफी चॉकलेट  वितरित किए । अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन को प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा का विधानसभा प्रभारी बनाने के उपरांत इस प्रथम विधानसभा भ्रमण के दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर जी को अम्माद हसन ऊर्फ़ अमन नीवां जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर गोलू पाल, हर्ष यादव ,दानिश खान, साहिल खान, नीरज ऊर्फ़ के ड़ी, इमरान, शुभम, अजीत राणा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment