अम्बेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुई सांसद केशरी देवी पटेल

प्रयागराज।शुक्रवार को डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि सबसे पहले केशरी देवी पटेल जिलापंचायत के मोतीलाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम  में शामिल हुई व तेलियरगंज में निकली जयंती यात्रा में पहुँची तथा राजरूपपुर सुबेदार गंज रेलवे स्टेशन कैम्पस में डॉ0 अम्बेडकर चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशरी देवी पटेल ने कहा कि गरीबों दलितों शोषितों के मसीहा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर ने देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है ऐसे महान व्यतित्व के धनी महान समाज सुधारक को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला सुरेन्द्र चौधरी, एमएलसी के पी श्रीवास्तव,अवधेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, महामंत्री वरुण केसरवानी रवि,कुंज बिहारी मिश्रा, ऊष्मा मिश्रा,अजय हेला, मनोज कुशवाहा, चन्द्रिका पटेल,राजेश पटेल सदस्य जिला पंचायत,आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment