अमेरिका की टीम काफी समय से क्रिकेट खेल रही है। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी टीम को खेलने का मौका मिला है, लेकिन लंबे समय के बाद यूएसए की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है। अमेरिका की क्रिकेट टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच किसी ऐसी टीम के खिलाफ जीतने में सफलता हासिल की है, जो टेस्ट प्लेइंग नेशन है। जी हां, यूएसए की क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में हराया है।दरअसल, आयरलैंड की क्रिकेट टीम इस समय अमेरिका के दौरे पर है। मेजबान यूएसए और आयरलैंड के बीच फिलहाल 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है और फिर 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी दोनों देशों के बीच आयोजित होगी। वहीं, टी20 सीरीज के पहले मैच में यूएसए ने आयरलैंड को हरा दिया है। आयरलैंड इस समय टेस्ट प्लेइंग नेशन है और इस तरह अमेरिका की क्रिकेट टीम ने पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच टेस्ट टीम के खिलाफ जीता है।इस मैच की बात करें तो यूएसए के समय के अनुसार ये मुकाबला बुधवार को फ्लोरिडा के लाडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में यूनाइटेड स्टेट्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। यूएसए की ओर से 42 गेंदों में 65 रन की पारी गजानंद सिंह ने खेली और 50 रन की पारी सुशांत मोदानी ने बनाई। मार्टी कैन ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन की पारी खेली।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...