प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया के अन्तर्गत आने वाले ग्रामसभाओं में लाखों रुपये सरकार द्वारा खर्च करके बनायी गयी अमृत वाटिकाएं दुर्व्यवस्था का शिकार हो रही हैं । जानकारी के अनुसार ग्रामसभा हुसैनपुर में बनी चन्द्रशेखर आजाद स्मृति अमृत वाटिका का मेन गेट टुटा हुआ है तथा घेराबंदी के लिये लगाया गया पिलर भी टूट कर गिर गये हैं । वाटिका के अन्दर लगे पेड़ पौधे बिना सिंचाई के सूख गये हैं हरियाली के नाम पर कुछ भी नही है । इसी तरह अन्य दर्जनों गांवों के अमृत वाटिकाओं का यही हाल है ।
अमृत वाटिकाएं बनी दुर्व्यवस्था का शिकार
