प्रयागराज । *आजादी के अमृत महोत्सव* कॉल के उपलक्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक विभाग के द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,उसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय होलागढ़ में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय होलागढ़ प्रयागराज की बालिकाओं द्वारा तरह-तरह के नारे लिखे गए जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता को विशेष आकर्षित किया गया। संस्थान के निदेशक दिगंबर नाथ मिश्र में अपने संबोधन में वहां के स्टाफ एवं बालिकाओं को बताया की सीखने और सिखाने की कड़ी में प्राथमिक विद्यालयों का बहुत बड़ा योगदान होता है, यहां पर शिक्षार्थी जो कुछ सीखते हैं उसे सम्पूर्ण जीवन में अमल करते हैं। इस समय बच्चों का मस्तिष्क कोरी पटिया होता है,इस पर योग्य शिक्षकों द्वारा जो कुछ भी लिख दिया जाता है बच्चे उसी को अमल करते हैं,बीमारियों से बचने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों स्वच्छता अति महत्वपूर्ण है विद्यालय से लेकर घर तक व्यक्तिगत स्तर से लेकर पर्यावरण तक यदि स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां आसपास भी नहीं आएंगी। उन्होंने आगे बताया कि जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक विभिन्न स्थानों पर और कई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय की वार्डेन प्रेम रानी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की हम लोगों के सिलेबस में ही स्वच्छता विषय को फोकस किया गया है लेकिन यह और भी सोने पर सुहागा है कि बरसात के मौसम में इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय होलागढ़ के अन्य स्टाफ नवोदिता मिश्रा,नीतू सिंह,दीक्षा पांडेये,सुनीता देवी,बीना सोनकर,राजेंद्र कुमार,लाल बहादुर यादव के अतिरिक्त जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज के क्षेत्र सहायक राजेंद्र प्रसाद पटेल उपस्थित रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में श्वेता ने प्रथम स्थान सुप्रिया पटेल ने द्वितीय स्थान और अर्चिता मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।