प्रयागराज। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को लालापुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित एवं भारत माता की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।लालापुर चौराहे से रथयात्रा गांव का भ्रमण करते हुए प्रतापपुर चौराहा तक निकली गई। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में हमें उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हम सबको स्वतंत्रता प्राप्त कराई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अविनाश तिवारी ने आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देश के कई गुमनाम शहीदों को स्मरण कराया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, सुखदेव व राजगुरु आदि शहीदों को नमन किया।इस मौके पर प्रा. वि. लालापुर के प्रधानाचार्य कल्याण चंद्र द्विवेदी, चंद्रनिधान पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, सुरेंद्र पाण्डेय, दीपचंद्र शुक्ला,शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, शिवेंद्र पाण्डेय,ग्राम प्रधान चकसुचेर राजू पाण्डेय,होरीलाल केसरवानी, बबलू पाण्डेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।