प्रयागराज। अमित त्रिपाठी क्लासेस ने मेडिकल परीक्षा नीट के परिणाम में सफल छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु शुक्रवार को उनके अभिभावकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों एवं अभिभावकों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसीएमओ डाॅ सत्येन्द्र राय, विशिष्ट अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा, डाॅ एस.के राय एवं रोटरी गवर्नर स्तुति अग्रवाल रही। जिन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया।
केमिस्ट्री एक्सपर्ट एटीसी के निदेशक अमित त्रिपाठी ने बताया कि अमित त्रिपाठी क्लासेज से कुल 40 बच्चों में से 18 बच्चे सफल हुए हैं। जिसमें आशीष रंजन की सफलता सबके लिए प्रेरणादायी रही। जिन्होंने ब्लड कैंसर के बावजूद नीट की परीक्षा में 607 अंक प्राप्त किया है। उनके सकारात्मक सोच का एक विशेष परिणाम यह हुआ कि अब आशीष रंजन के अंदर ब्लड कैंसर का संक्रमण भी काफी कम हो चुका है। ना केवल नीट अपितु सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह बहुत ही प्रेरणादाई है।
आशीष रंजन ने बताया कि वे सोरांव के विकास इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में अमित त्रिपाठी क्लासेस में नीट की तैयारी के लिए दाखिला लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश ब्लड कैंसर की वजह से इनकी तैयारी अनियमित हो गई। बार-बार एम्स में कीमोथेरेपी के लिए जाना पड़ता था। माता-पिता एवं घर परिवार के बीच हमेशा दुःख और चिंता का माहौल रहता था। ऐसी परिस्थिति में नीट की तैयारी कर पाना सहज नहीं था। जब इस बात की जानकारी अमित त्रिपाठी को मिली तो उन्होंने नीट परीक्षा में सफल करा कर ऑंकोलॉजिस्ट बनाने का संकल्प लिया, जो अब पूरा होता दिख रहा है। आशीष रंजन ने बताया कि त्रिपाठी सर ने मेरा सम्पूर्ण मार्गदर्शन किया, निःशुल्क पढ़ाया एवं मनोबल बढ़ाया। पूरे परिवार ने इस सफलता का श्रेय अमित त्रिपाठी को दिया।
अमित त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां 720 अंकों के पूर्णांक में 600 से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में मुख्यतः मोहम्मद मेराज 677 अंक, सौम्या 644, अभिषेक केसरवानी 641, अंकित 633, शशांक 627, अमित गुप्ता 625, श्रद्धा त्रिपाठी 625, आस्था बिनने 617, शुभेंदु पांडे 614, आशीष रंजन 607 एवं शिल्पी 606 अंक पाकर सफलता प्राप्त की।