*अमित कुशवाहा शाखा अध्यक्ष एवम् अनिल मिश्रा वर्कर्स यूनियन के शाखा मंत्री चुने गए*

प्रयागराज  ।  नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन प्रयागराज मण्डल के मैकेनिकल शाखा का चुनाव प्रवेक्षक केन्द्रीय कोषध्यक्ष कॉमरेड संजय तिवारी  और चुनाव अधिकारी  संगठन के केन्द्रीय सहायक महामंत्री सैय्यद इरफात अली व  मण्डल संगठन मंत्री सैय्यद आफताब अहमद की देख रेख़ में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से *शाखा अध्यक्ष _कॉमरेड अमित कुमार कुशवाहा, कार्यकारी शाखाध्यक्ष__का.सुनील आर्यन, शाखा उपाध्यक्ष_ का. विमल कनौजिया, का. प्रदीप कुमार सिंह, का. जितेन्द्र कुमार।विश्वकर्मा, का. सन्तोष कुमार वर्मा, शाखा मंत्री_का. अनिल कुमार मिश्रा, संयुक्त शाखा मंत्री_ का. इफ्तेखार अहमद, सहायक शाखा मंत्री_ का. चन्द्रेश्वर सिंह, का. जितेन्द्र पाठक, का.दुखंती प्रसाद, का. कुन्दन लाल , शाखा संगठन मंत्री_ का. सुनील गुप्ता,  शाखा कोषाध्यक्ष_ का. आर. ए. रिजवी, शाखा मीडिया प्रभारी_का.अमित कनौजिया, युवा शाखा संयोजक_का. पी. सी. पाल, युवा शाखा सह संयोजक _ का. शफात उल्ला, का. रवि कुमार, एन.पी. एस. शाखा संयोजक_ का.अजीत कुमार सिंह, सह संयोजक_ का. रामानन्द मौर्या, सी.सी.मेम्बर_ का. राज कुमार, का. शमशेर आलम, का. अमित रंजन, का. संदीप श्रीवास्तव, का. अमित राय, ए. जी. मेम्बर_ का. तौहीद आलम, का. अब्दुल्ला सिद्दीकी,का. विजय यादव, का. सुनील कुमार सिंह, का. सैय्यद शोएब अशरफ, का. प्रवेश तिवारी, का. मासूद अहमद, गौरव जयसवाल,को चुना गया ।*
  नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मनोज पाण्डेय ने कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कटिबद्ध है । इरेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड मनोज ने कहा कि गुड्स गार्ड को ट्रेन मैनेजर के रूप में इनिशियल रोल 4200जी.पी. दिलाना था लेकिन ट्रेन मैनेजर कहलाने का श्रेय लेने वाले मान्यता प्राप्त फेडरेशन ने रेल प्रशासन से 1900जी.पी. पर सौदा कर लिया जो निन्दनीय है ।

Related posts

Leave a Comment