अमर कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया प्रधान वित्त सलाहकार उमरे का कार्यभार

प्रयागराज । 1990 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) के अधिकारी  अमर कुमार  सिन्हा  ने प्रधान वित्त सलाहकार (पीएफए), उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह प्रधान वित्त सलाहकार, बीएलडब्ल्यू/वाराणसी के रूप में कार्यरत थे।  अमर कुमार सिन्हा भारतीय रेलवे के कुशल एवं तेजतर्रार अधिकारियों में से एक हैं, जिनको रेलवे और प्रशासन का व्यापक अनुभव है और उन्होंने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क शॉप,  पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे , बीएलडब्ल्यू और उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्हें लेखा विभाग के  कार्यों का व्यापक अनुभव है।

Related posts

Leave a Comment