प्रयागराज। लोकसभा क्षेत्र फूलपुर से इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य आगामी 4 मई 2024 को नामांकन करेंगे। उक्त जानकारी सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से दी है। नेता द्वय ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार अमरनाथ मौर्य 4 मई को सुबह 10 बजे अपने आवास प्रीतम नगर से निकलकर हाईकोर्ट चौराहे स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात पीडी पार्क स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करने के बाद सीधे जिला कचहरी मे पहुंचकर अपना नामांकन करेंगे।नामांकन के बाद पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन मे कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे।