अभ्यर्थी कर सकते है रेल परीक्षाओं के संबंध में गठित उच्चाधिकार समिति (के समक्ष सुझाव प्रस्तुत

प्रयागराज।  पूर्व में रेलवे प्रशासन द्वारा  14-15 जनवरी 2022 को रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियां (एनटीपीसी), और सीईएन आरआरसी 01/2019 (स्तर -1) परीक्षा की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1) के परिणाम के संबंध में उम्मीदवारों आशंकाओं/सुझावों और शिकायतों के समाधान के लिए एक हाई पावर समिति का गठन किया गया था।

इसी क्रम में चेयरमैन रेलवे बोर्ड श्री आर ए जमाली, अभ्यर्थियों से अपील करते है कि, यदि वो परीक्षाओं से संबंधित अपना परिवाद / सुझाव रेल मंत्रालय द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति (High Power Committee) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से रखना चाहते हैं तो  वो  12.02.2022 (शनिवार) को सुबह 11:30 बजे से 13:30 बजे तक कोरल क्लब 25 नवाब युसूफ रोड, सिविल लाइन्स, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में उपस्थित होकर अपना विचार उपरोक्त समिति के समक्ष रख सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment