अभिषेक ने वीबीपीएस को जिताया

प्रयागराज। अभिषेक सिंह के बहुमुखी खेल (94 नाबाद, 66 गेंद, 19 चौके, एक छक्का एवं 22 रन देकर दो विकेट) की बदौलत विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को आठ  विकेट से हराकर सेंट पीटर्स कप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 41.5 ओवर में 159 रन (आर्यन मिश्र 39, हर्षित तिवारी 22, सौरभ सिंह 21, युवराज सिंह 3/24, अभिषेक सिंह व आदर्श तिवारी दो-दो विकेट) बनाये। जवाब विष्णु भगवान स्कूल ने 19.5 ओवर में दो विकेट पर 164 रन (अभिषेक सिंह 94 नाबाद, अमित सिंह 39, अजय प्रताप सिंह व राहुल एक-एक विकेट) बना लिए।

Related posts

Leave a Comment