अभिषेक के शतक से शिवपुर अकादमी विजयी

प्रयागराज। अभिषेक यादव के शतक (109 रन, 88 गेंद, 16 चैके) व सुयश मिश्र की गेंदबाजी (4-14) की मदद से शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने कौशांबी स्टेडियम को 196 रन से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाये।

डीएवी कालेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गये मैच में शिवपुर अकादमी ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 252 रन (अभिषेक यादव 109, राघव यादव 66, सत्यम दो विकेट) बनाकर कौशांबी स्टेडियम को 21.1 ओवर में 56 रन (सुमित 13, सुयश मिश्र चार, गौरव व जैद दो-दो विकेट) पर समेट दिया।

Related posts

Leave a Comment