प्रयागराज । अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी भारतीय जनता पार्टी के संगठन के महापर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत भाजपा प्रयागराज महानगर भाजपा चौक मण्डल के अंतर्गत लोकनाथ चौराहे पर लभभग 310 सदस्यो को कैम्प लगाकर नरेंद्र मोदी एप व ऑफलाइन फार्म भरवाकर सदस्यता दिलाई गई । तत्पश्चात उक्त स्थान पर प्रत्येक जनमानस को भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और समस्त क्षेत्र के व्यपारियो से 8800002024 नंबर पर प्रतिष्ठान पर पहुचकर स्टिकर लगाया ।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुमित वैश्य, मण्डल प्रवासी शिवा त्रिपाठी, सदस्यता प्रभारी धीरज केसरवानी, पार्षद नीरज टंडन, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, ममता मिश्रा, योगेश चौरसिया, माशु अब्बास, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, प्रफुल्ल मित्तल, अनूप अग्रवाल, बचपन गुप्ता, राजेश केसरवानी, आशीष केसरवानी, अरविंद गुप्ता, विवेक वर्मा, महेश चंद्र त्रिपाठी, रानी केसरवानी, अजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।।