अभियान मे प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त, ग्यारह हजार वसूला गया जुर्माना

प्रतापगढ़। नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था के सोमवार को अपरान्ह अचानक नगर क्षेत्र मे प्रतिबंधित पॉलीथिन निरोधक अभियान को लेकर बाजार मे हडकंप मच गया। एसडीएम बीके प्रसाद तथा ईओ सुभाषचंद्र सिंह के साथ भारी पुलिस टीम की मौजूदगी मे नगर की प्रमुख बाजार मे आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई मे प्रतिबंधित चार किलो आठ सौ ग्राम पॉलीथिन जब्त की गई और आरोपियो से ग्यारह हजार रूपये नकद का जुर्माना वसूला गया। अभियान को लेकर बाजार मे अफरातफरी मच गई। कार्रवाई को देख कई दुकानों के अचानक शटर भी बंद हो उठे दिखे। देर शाम तक अभियान को लेकर नगर मे व्यापारिक प्रतिष्ठानों मे हडकंप तथा दहशत का माहौल देखा गया। 

Related posts

Leave a Comment