अभिप्रेरणा ही लक्ष्य प्राप्ति का माध्यम -ओम प्रकाश मिश्रा

प्रयागराज  प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिप्रेरणा ही लक्ष्य प्राप्ति का माध्यम है और जो लोग लक्ष्य को प्राप्त कर ले रहे हैं,उनसे अभिप्रेरित होकर अन्य लोग भी आगे आएंगे और निपुण लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। मासिक बैठक के दौरान ए आर पी जय सिंह ने विद्यालयों द्वारा प्राप्त किए गए लक्ष्य की समीक्षा की जबकि विष्णु मिश्रा एवं अजमल अमीन अंसारी ने तय एजेंडे के अनुसार प्रिंट रिच मटेरियल शिक्षक डायरी के प्रयोग एवं शिक्षक संदर्शिकाओं के प्रयोग पर चर्चा की।
   बैठक के दौरान राधे कृष्ण, बालेंद्र पांडेय ,राजेश शुक्ला, अविनाश कुमार, गीता, गायत्री सरोज, गरिमा मेहरोत्रा सुधीर कुमार, प्रीति सिंह शकील अहमद सहित विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 119 में से लगभग 115 प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment