अब तक देश के 11 राज्‍यों में दस्‍तक दे चुका है ओमिक्रोन वैरिएंट

देश और दुनिया में ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार की दी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक ओमिक्रोन के 161 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्‍य सभा में दी है।

सोमवार को सामने आए 18 मामले 

सोमवार को देश में ओमिक्रोन के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दिल्ली में छह, कर्नाटक में पांच, केरल में चार और गुजरात में तीन मामले शामिल हैं। राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो यहां पर अब तक ओमिक्रोन के कुल 28 मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले ओमिक्रोन के सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग में चार में से दो में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है।बता दें कि भारत में 2 दिसंबर को पहला ओमिक्रोन वैरिएंट का मामला कर्नाटक में सामने आया था। इसके बाद इसके मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से सामने आ चुके हैं। महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

Related posts

Leave a Comment