अफवाहों के बीच वीरेन्द्रं सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

प्रयागराज l बुधवार को कोरोना से पीड़ित समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर दिन भर विवाद की खबरें सोशल मीडिया पर चलती रही। सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ती रही कि शंकरघाट तेलियरगंज में शव दाह गृह में इंजीनियर के अंतिम संस्कार को लेकर विरोध कर रहें लोगों ने पथराव किया है। प्रशासन ने सोशल मीडिया की सारी खबरों का खण्डन किया है। प्रशासन का कहना था कि शंकर घाट स्थित विद्युत शव दाह गृह में अंतिम संस्कार करने को प्रशासन सोच रहा था।स्थानीय लोगों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मृतक इंजीनियर का अंतिम संस्कार फाफामऊ घाट पर सम्मान सहित किया गया है l
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड- 19 वन लेवल अस्पताल में इंजीनियर का इलाज चल रहा था । मंगलवार की दोपहर बाद तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में रेफर किया गया था । जहां इंजीनियर की हालत गंभीर होती गई और देर रात इंजीनियर ने आखिरी सांस ली। बता दें कि इंजीनियर के साथ उनके परिवार के चार अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । जिनका इलाज कोटवा बनी लेबल अस्पताल में चल रहा है । कोरोना नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि लोगों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने इंजीनियर के शव को  शंकरघाट के बजाए फाफामऊ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले शंकरघाट  क्षेत्र में संक्रमित मरीज के पाए जाने से लोग आशंकित थे । लोगों का कहना था यह संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा ।
*सभासद ने पथराव की खबर का किया खण्डन
 तेलियरगंज में कोई पथराव नहीं हुआ है ।इस बात का खण्डन करतें हुए सभासद रंजन कुमार ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पथराव की अफ़वाहें फैलाई गई है जो ग़लत है। रंजन ने कहा कि कोरोना से मृतक के शव को विद्युत शवदाह गृह में संस्कार को लेकर कर क्षेत्रीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। शव को घनी आबादी में जलाने से संक्रमण फैलने के भय से क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया था।जिसके लिए लोग एकत्रित हुए थे प्रशासन के लोगों ने आश्वासन दिया है कि अंतिम संस्कार शव दाह गृह में नहीं किया जायेगा। सभासद रंजन ने कहा कि इस संदर्भ में मेरी डीएम से मोबाइल पर बात हुई है।डीएम साहब ने विद्युत शव दाह गृह में कोरोना मृतक के अंतिम संस्कार न करनें की बात कहीं है।

Related posts

Leave a Comment