नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय,उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न धर्मलंबीयों के बीच में भ्रमण कर बधाइयां देते हुए कहा कि यह बड़ा सौभाग का बात है कि तीनों धर्मों के लोग अगले महीने के 8 दिन हिंदू,मुस्लिम और ईसाई तीनों धर्मों के लोग एक साथ अपनी-अपनी धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार उपवास रखकर अरदास करेंगेl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हिंदू समाज के लोग व्रत,मुस्लिम समाज के लोग रोजा और ईसाई धर्म के लोग लेंट(उपवास)चालीसा काल रखेंगे ईसाई समाज का चालीस दिनी उपवास दो मार्च से चल रहा है वही दो अप्रैल से वासंतिक नवरात्र शुरू होने से सनातन धर्म में नौ दिवसीय उपवास रखेंगे उधर तीन अप्रैल से रमजान शुरू होने के कारण मुस्लिम रोजा की खायत निभाएंगे रमजान का पवित्र महीना तीन अप्रैल से शुरू होगा हालांकि चांद पर निर्भरता के कारण यह एक दिन आगे पीछे संभव हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सिख समाज से अपील की है कि आप सेवा तो बराबर करते आते हैं किंतु अप्रैल माह में विशेष सेवा अभियान चलाकर विभिन्न धर्मों के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग करके नया कीर्तिमान स्थापित करें पूजा,सिमरन,ध्यान,इबादत में सहयोग करेंl