अपर पुलिस महानिदेशक एवं उनकी पुत्री ने गरीबों को भोजन कराने की संभाली जिम्मेदारी

प्रयागराज। कोरोना वायरस के दृष्टिगत 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद आम जनता दैनिक मजदूरों के बीच तमाम समस्याएं उत्पन्न हुई है। दैनिक मजदूरों की कमाई बंद हो गयी, जिससे उनके सामने रोटी का संकट आ गया और इस मुसीबत की घड़ी में प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश व उनकी पुत्री डॉ. जयश्री ने गरीबों की मदद करने उन तक भोजन पहुंचाने की ठान ली है।

बदलते परिवेश में जिस मानवता का परिचय अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज और उनकी बेटी ने दिया है और गरीबों के लिए भगवान बनकर उनकी मदद को खुद आगे आये हैं, वह काबिले तारीफ है। गरीबों के लिए बनने वाले भोजन को खुद सामने खड़े होकर उन्होंने बनवाना और उनको पैक करवाना गरीबों के बीच खुद पहुंचकर उन्हें अपने सामने खुद भोजन के पैकेट का वितरण कराया। अपर पुलिस महानिदेशक और उनकी बेटी ने गरीबो के बीच भोजन पहंुचाने की जिम्मेदारी खुद संभाल रखी है।

Related posts

Leave a Comment