अपराध निरोधक समिती के महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैम्प का हुआ उद्धघाटन

प्रयागराज।
जिला अपराध निरोधक समिति, के शिविर का  भव्य उद्धघाटन  सेक्टर 1, लाल सड़क, संगम परेड पर  महापौर  उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अनामिका चौधरी जी (भाजपा संगठन मंत्री), सेक्टर 1 मजिस्ट्रेट  लाल सिंह यादव, एवं प्रयागराज वाइस चेयरमैन, पूर्व कमिश्नर  आर. वर्मा जी उपस्थिति रहे।इसके अतिरिक्त  वी. के. श्रीवास्तव, प्रभारी रेलवे प्रकोष्ठ, ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। सचिव संतोष कुमार ने  अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की समिति चेयरमेन  कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में शिविर का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहयोग प्रदान करना है। इस शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, सुरक्षा, और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। विशेषकर लगभग ढाई हजार स्वंम सेवक ,भीड़ नियत्रण,
संदिग्ध व्यक्तियों की पहिचान,घाटों और कारीडोरो पर व्यवस्था सुचारू बनाये रखने में पुलिस प्रशासना का सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर  महापौर ने को समिति का वाईस चेयरमैन भी मनोनीत किया गया।उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा,”जिला अपराध निरोधक समिति ने हमेशा समाज सेवा और जनसहयोग में अग्रणी भूमिका निभाई है। महाकुंभ के इस भव्य आयोजन में समिति का योगदान सराहनीय रहेगा।”
श्रीमती अनामिका चौधरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सहायता का एक मजबूत केंद्र बनेगा।
सेक्टर मजिस्ट्रेट  लाल सिंह यादव ने समिति और प्रशासन के समन्वय की सराहना की और इस सहयोग को मेले की सफलता के लिए आवश्यक बताया।
जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज से संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्रा, अजीत कुमार सिंहा,  लक्ष्मीकांत मिश्रा, शोएब आलम, संदीप सोनी रोहित सिंह शिवम शुक्ला, प्रशांत सिंह विशाल श्रीवास्तव भावना त्रिपाठी प्रिया पाराशर, रामबाबू सिंह आनंद सिंह रमेश यादव, संजय उपाध्याय श्रवण, शिवकुमार शुक्ला, शकील अहमद खाननिहाल अहमद, यासीन अहमद हलीम तनवीर सभी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बड़ी तत्परता से तैयारी किया एवं स्वयंसेवकों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related posts

Leave a Comment