अपराधी व कथित पत्रकार रईस अहमद गिरफ्तार, जेल

प्रयागराज। थाना शाहगंज की पुलिस ने शनिवार को चोरी के मामले में एक अपराधी एवं कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी का माल उसके स्कार्पियो गाड़ी से बरामद हुआ है।

थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत 46/24 धारा 457, 380, 504 भादवि का कथित पत्रकार एवं अभियुक्त रईस अहमद पुत्र स्व अली मोहम्मद निवासी 65/64 हम्माम गली नखास कोहना थाना शाहगंज प्रयागराज को मय स्कार्पियो गाड़ी यूपी 70 डीएस 7382 व मय चोरी गए माल के आज 4.20 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसकी गाड़ी के डिग्गी से तीन बोरियों में रखा हुआ 50 अदद बेलन, 02 अदद डिब्बा चैका, 13 अदद लकड़ी का चैका, 31 अदद एबबा लोहे का, 16 अदद भुनवा छन्नी व 11 अदद चूहेदानी बरामद किया गया। जिसे उसने अपने पड़ोसी दुकानदार के यहां चोरी की थी और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उसकी पहचान हुई थी। पत्रकारिता के नाम पर वह अगल बगल रौब भी झाड़ कर अपना उल्लू सीधा करता था।

–जांच का विषय
गौरतलब है कि, ऐसे ही लोग पत्रकारिता जगत के लिए अभिशाप बने हुए हैं। इसमें अहम भूमिका कुछ छुटभैये प्रेस वाले बाखूबी निभा रहे हैं। जो आई कार्ड जारी कर उन्हें पत्रकार बना देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस को जांच करनी चाहिए कि किस मीडिया से रईस अहमद जुड़ा हुआ था या कहां से उसने कार्ड बनवाया हुआ था। इतना पैसा कहां से आया कि वह स्कार्पियो से चलने लगा।

Related posts

Leave a Comment