आईपीएल 2023 में 10 टीमें खेल रही है। 10 टीमों में तकरीबन 150 से अधिक खिलाड़ी खेल रहे हैं। हालांकि, इस साल महेंद्र सिंह धोनी का क्रेज कुछ अलग है। इस सीजन माही के दीवाने सिर्फ एम चिदंबरम स्टेडियम ही नहीं बल्कि देशभर में आयोजित हो रहे सभी स्टेडियम में चेन्नई के मैच के दौरान देखने के लिए मिल रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद ‘थाला’ के चाहने वालों में जरा भी कमी नहीं आई है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच माही को लेकर सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन है? क्या आईपीएल 2023 के बाद माही बतौर प्लेयर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ नहीं जुड़ने वाले हैं? ऐसे कई सवाल हर तरफ घूम रहे हैं, लेकिन ये सवाल इसी साल नहीं उठ रहे। दरअसल, पिछले कुछ सालों से और खासकर 2019 के बाद हर आईपीएल सीजन में माही से यह सवाल पूछा जाता है कि क्या यह आपका यह आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है और वो बड़े प्यार से कहते हैं,”डेफिनेटली नॉट” यानी जी बिल्कुल नही! आइए आज हम आपको पिछले कुछ सालों के वीडियो दिखाते हैं, जिसमें थाला से पूछा गया कि क्या यह सीजन आप आखिरी बार सीएसके के जर्सी में दिखाई दे रहे हैं और माही का जवाब हर बार दिलचस्प रहा। बता दें कि धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट की बात यू हीं नहीं हो रही। दरअसल, इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है। दरअसल, धोनी ने खुद स्वीकार किया कि वह अपने करियर के आखिरी दौर का आनंद लेना चाहते हैं। धोनी ने कहा, चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है। धोनी के इन बातों ने के बाद ऐसा लगने लगा है माही अब आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, धोनी क्या सोचते और करते हैं उसके बारें में कुछ भी अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है।