अपने इतिहासो पर गर्व कर शहीदों के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए-डाँ.संगम मिश्र

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि”मेरी माटी मेरा देश” के तहत नमन किया
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत वीरों के वंदन कार्यक्रम में बुधवार को सेंट्रल एकेडमी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.संगम मिश्र ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन् करते हुए क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा लगाए गए प्रदर्शिनी का अवलोकन किया। प्रदर्शिनी के बारे जानकारी मोहम्मद मोहिसिन नूरी एवं राकेश वर्मा ने दिया।
ततपश्चात विद्यालय के बच्चों के मध्य भारत के इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि हमें अपने शहीदों को प्रतिदिन नमन् करना चाहिए, हमें अपने इतिहास पर गर्व करना चाहिए, अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद ,भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान आदि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपनी माटी के लिए जान की परवाह ना करते हुए भी भारत मां की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी।
वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश की सरकार ने हमारे इतिहास, संस्कृति और एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को जन जन तक पहुंचाने और बच्चों को संस्कारित करने का सार्थक प्रयास किया है। कार्यक्रम में एस के तिवारी, डॉ.आभा मधुर,शंकर देव त्रिपाठी,संजय,
सुजीत ,अमित ,योगेश, जितेंद्र मिश्र, संतोष शुक्ला, राजेश,शरद मिश्र, नमित, सौरभ श्रीवास्तव सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment