अपना दल के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए अम्माद हसन, दी बधाई

प्रयागराज। प्रयागराज के अम्माद हसन उर्फ अमन नींवा को अपना दल (एस) के युवा मंच का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। इससे  उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। श्री अम्माद हसन ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल व सदस्य विधान परिषद  आशीष पटेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व शीर्ष नेतृत्व ने जो भरोसा हम पर जताया है, उस के निर्वहन की भूमिका में सदैव संगठन के प्रति वफादार रहूंगा। पार्टी के विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अभिषेक चौबे ने श्री अम्माद को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता साथी अम्माद हसन का पार्टी में आना सुखद है। उनके उजव्वल भविष्य की कामना के साथ उम्मीद करता हूँ कि नौजवानों की बड़ी तादात संगठन में हिस्सेदार बनेगी। शहर के तमाम गणमान्य लोगों व श्री अम्माद के समर्थकों ने बैठक कर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं।  बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष पार्टी के महासचिव समेत विधि मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आदि व हर्ष यादव, सुल्तान अली, ज़ैद अहमद, अरविंद सिंह सिसोदिया, युगराज यादव, लखन सिंह पटेल, विकास कनौजिया, तेहरावत पटेल सहित अन्य साथियों ने बधाई दी है। श्री अम्माद के निजी सचिव व मीडिया प्रभारी अभिजीत मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनयन के पश्चात श्री अम्माद हसन का 30 अक्टूबर  शनिवार को प्रयागराज में प्रथम नगर आगमन हो रहा है इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और  बडी संख्या में शहरवासी श्री अम्माद नीवां के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत करेगें।

Related posts

Leave a Comment