अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज ।
‘भारतीय कला और साहित्य में श्रीराम एवं रामकथा तथा वैश्विक संस्कृतीकरण पर उसका प्रभाव’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्राट हर्षवर्द्धन शोध संस्थान, प्रयागराज के द्वारा दिनांक 4 एवं 5 नवम्बर 2023 को विज्ञान परिषद प्रयाग में आयोजित की जा रही है, जिसके सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 15.10.2023 को होटल प्रयाग इन, प्रयागराज में की गई। इस बैठक में सम्राट हर्षवर्द्धन शोध संस्थान, प्रयागराज के अध्यक्ष  अनिल कुमार ‘अन्नू’  की उपस्थिति में निदेशक डाॅ प्रदीप कुमार केसरवानी  द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित लोगों को उनके कार्यो के बारे में बताकर जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सम्राट हर्षवर्द्धन शोध संस्थान, प्रयागराज के अध्यक्ष  अनिल कुमार ‘अन्नू’ , निदेशक डाॅ प्रदीप कुमार केषरवानी , सूचना अधिकारी डाॅ पंकज कुमार, डाॅ, ओ.पी. एल. श्रीवास्तव- रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पुरावषेष एवं बहुमूल्य कलाकृति, प्रयागराज, डाॅ वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी-विभागाध्यक्ष, प्रा0 इति0, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग,  रामप्रकाश यादव- सहायक निदेशक राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार, रजनीश केसरवानी- वरिष्ठ पत्रकार, प्रबोध मानस, प्रबन्धक  सूरजटीन शिक्षा परिषद हिम्मतगंज, राहुल पटेल- शोध छात्र,एम एनआईटी, अभिनव शर्मा -शोध छात्र, एमएमएनआईटी, राहुल कुमार जायसवाल,  दिनेश कुशवाहा,  अरविन्द कुशवाहा- पत्रकार,  गौरव पटेल , डॉ जमील अहमद, प्रो पुरषोत्तम दास, डॉ कमल कुमार, डॉ सुबास पाल, डॉ पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment