अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ महिला चिकित्सक का उत्पीड़न

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 08 मार्च की सुबह शहर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक (रेडियोलाॅजिस्ट) के सेन्टर को सील किये जाने की घटना की कड़ी निन्दा करता है।
शनिवार 07 मार्च की सांय 06 बजे प्रशासन के द्वारा डाक्टर माधवी मित्तल (रेडियोलाॅजिस्ट) के सिविल लाइन्स क्षेत्र मे स्थित बे्रस्ट इमैजिंग एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया गया। प्रशासन को निरीक्षण के समय सूचित किया गया कि डाक्टर माधवी मित्तल तीन दिन के लिए शहर से बाहर है एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये गये, निरीक्षण के समय प्रशासन को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं मिली।

आज दिनांक 08 मार्च को पुनः प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सेन्टर पर आये एवं दस्तावेजो की जांच पड़ताल की। समस्त दस्तावेज पुनः उपलब्ध कराये गये एवं कुछ दस्तावेज जो कि डाॅक्टर माधवी मित्तल के संरक्षण में रखे गये थे, उनके लिए समय मांगा गया क्योकि वह शहर से बाहर है एवं उपस्थित कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियो को बताया कि सभी रिकार्ड कम्प्यूटर पर भी उपलब्ध है एवं रजिस्टर में भी लिखे गये है, जो कि डाॅ0 माधवी मित्तल के संरक्षण में है।

प्रशासन के द्वारा बताया गया कि दिन-प्रतिदिन का रिकार्ड उपलब्ध न होने की वजह से सेन्टर को सील किया जा रहा है उस समय भी कर्मचारियो ने कहा कि डाॅ0 माधवी मित्तल के आने पर सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिये जायेगें, परन्तु प्रशासन अपने मनमानी पर अड़ा रहा और सेन्टर को सील कर दिया। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन तुरन्त सेन्टर को खोलने की मांग करता है और इस एकतरफा एवं तानाशाही पूर्ण कार्यवाही की निन्दा करता है।

प्रशासन की यह कार्यवाही आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर की प्रथम महिला रेडियोलाॅजिस्ट, (जो कि ज्यादातर महिलाओ की ही जाॅच करती है) के विरूद्ध उनके उत्पीड़न के रूप में सामने आयी है।

Related posts

Leave a Comment