अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चार बोलेरों बरामद

प्रयागराज। अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने मंगलवार दोपहर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से चोरी की चार बोलेरों बरामद किया है। जबकि गिरोह के सरगना की तलाश अभी भी जारी है।

उक्त खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने मंगलवार की शाम बताया कि गिरोह का सरगना भदोही निवासी चन्द्र प्रकाश की तलाश जारी है। जबकि गिरोह में सक्रिय भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में स्थित छनौरा गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र जगदीश बिन्द, उक्त जनपद एवं थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी भनुपकाश बिन्द पुत्र स्वर्गीय विन्देश्वरी प्रसाद, प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मोटियान टोला निवासी शिवकुमार उर्फ लकी पुत्र शिवनरेश धोबी, कोरांव थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी रमेश चन्द्र दुबे पुत्र स्वर्गीय राममणि दुबे है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में राहुल कुमार के खिलाफ जार्जटाउन थाना क्षेत्र से गैगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। रमेश चन्द्र के खिलाफ जानलेवा हमले समेत ग्यारह आपराधिक मुकदमें है। जिसमें राबर्टसंगज सोनभद्र, मिर्जापुर, मध्य प्रदेश में मुकदमें दर्ज है। शिवकुमार के खिलाफ मध्य प्रदेश के मानिकपुर थाना समेत छह आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
गिरोह के कब्जे से बरामद की गई एक बोलेरों रींवा से 29 फरवरी को चोरी हुई थी, एक बोलेरों से 27 फरवरी को छतरपुर से चोरी हुई और एक बोलेरों विन्ध्याचल थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहनों को चोरी करते थे और नम्बर बदलकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में कम दामों में बेच देते है। एसएसपी ने बताया कि अभी हाल ही में थाना प्रभारी बनाए गए वेद प्रकाश पाण्डेय व उनकी टीम ने एक अच्छे गिरोह को पकड़ा है। इस तरह की कार्रवाई से अपराध में कमी आएगी।

Related posts

Leave a Comment