अनंत अंबानी-रादिका की शादी में एमएस धोनी परिवार संग पहुंचे, हार्दिक पंड्या-ईशान किशन भी हुए शामिल

इन दिनों मुंबई में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी  के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के रिचुअल्स हो रहे हैं। दोनों ही आज यानी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी खास मेहमान शामिल होने आए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी इस शादी का अहम हिस्सा बनने आए हैं।

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे। इससे पहले एमएस धोनी और साक्षी को प्री-वेडिंग के सभी फंक्शन में भी देखा गया था। वहीं सोशल मीडिया पर एमएस धोनी और उनके परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है। धोनी ने इस दौरान पीले रंग की शेरवानी पहनी है। सके साथ ही WWE के दिग्गज जॉन सीना भी इस रॉयल वेडिंग में शिरकत करने मुंबई पहुंचे। जॉन सीना देसी लुक में नजर आए, वहीं उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उनके सिर पर पगड़ी बांधी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment