अध्‍यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड वी. के. त्रिपाठी द्वारा बरेका का निरीक्षण गया

वाराणसी।अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड,  वी.के. त्रिपाठी एवं  रेल मंत्री के सलाहकार  सुधीर कुमार ने बनारस रेल इंजन कारखाना के विभिन शॉप का व्यापक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक अंजली गोयल एवं प्रमुख विभागाध्‍यक्षों से रेल इंजन निर्माण एवं महत्‍वपूर्ण नई प्रोधौगिकी लोको परियोजनाओ से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की ।
इस अवसर पर अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड  वी.के. त्रिपाठी एवं सलाहकार रेल मंत्री  सुधीर कुमार ने बरेका कर्मशाला के विभिन शापों जैसे  लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्‍बली शॉप, ट्रेक्‍शन असेम्‍बली शॉप, ट्रक मशीन शॉप, एवं न्‍यू ब्‍लॉक शॉप, का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरांत लोको असेम्‍बली शॉप, कर्मशाला के मीटिंग रूम मे आयोजित बैठक में बरेका कमर्चारी परिषद के सदस्यो एवं उपस्थित पर्यवेक्षकों के साथ लोको उत्‍पादन गतिविधियों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की।
तदोपरांत बरेका प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में भारतीय रेल के लोको उत्पादन इकाई बनारस रेल इंजन कारख़ाना, चितरंजन रेल इंजन कारख़ाना, पटियाला रेल इंजन कारख़ाना सहित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन लखनऊ के साथ आयोजित बैठक में लोको उत्‍पादन गतिविधियों के साथ ही बरेका के अन्‍य कार्यकलापों, परियोजनाओं एवं भविष्‍य की योजनाओं पर विस्‍तृत रूप से वार्ता की साथ ही कर्मचारियों के  हितो को ध्यान मे रखने एवं उनकी कौशल, सुरक्षा, ट्रेनिंग, व बेसिक समस्याओ इत्‍यादि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक मे मुख्य रूप से महाप्रबंधक बरेका अंजली गोयल, महाप्रबंधक चिरेका सतीश कुमार कश्यप सहित प्रमुख्य मुख्य विभागाध्यक्षगण एवं वरिष्ठ अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment