प्रयागराज । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को बीआरसी कौड़िहार पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि- प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय अपने यहां के बच्चों को इस परीक्षा में सम्मिलित कराएं एवं बच्चों के साथ ऐसा प्रयास करें कि पर्याप्त मात्रा में बच्चों का चयन हो सके।
विकास खण्ड कौड़िहार के उच्च प्राथमिक विद्यालय मधेशा से इस परीक्षा हेतु कुल 11 बच्चे चयनित हुए हैं। जो कि जिले के किसी एक विद्यालय से चयनित होने वाले सर्वाधिक बच्चों की संख्या है। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कायस्थान से 2 छात्रों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय उठगी, दुखियापुर, कन्जिया व मोहम्मदपुर से क्रमशः 1-1 छात्रों का चयन हुआ है। इन सभी विद्यालय के बच्चों के साथ साथ इनके मेंटर अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से मधेशा से सुधीर कुमार निषाद, विक्रम श्रीवास्तव, मंजू यादव, उठगी से अनीता सोनकर, विनीता त्रिपाठी, फतेहपुर कायस्थान से उदय नारायण मिश्र, रितु यादव, कंजिया से वंदना एवं प्रीति श्रीवास्तव मोहम्मदपुर से गायत्री सरोज एवं दुखियापुर से शकील अहमद आदि को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन जय सिंह, प्रभाशंकर शर्मा, विष्णु कुमार मिश्र, एवं अजमल अमीन अंसारी ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राधे कृष्ण, बालेंद्र पांडेय, राजेश शुक्ला सहित समस्त बीआरसी स्टाफ मौजूद रहा।