अधिवक्ताओं ने चुनाव में झोंकी ताकत

 प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के आगामी १८ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां होने वाले अध्यक्ष, महामंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए दो दर्जन प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोंकी है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, मतदाताओं की चुप्पी और बढ़ती जा रही है। इसके चलते प्रत्याशियों की धडक़ने बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रत्याशी सुबह होते ही तहसील पहुंच जाते हैं और साथियों को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए पूरी ताकत लगा चुके हैं। तहसील में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा चुके अधिवक्ता अब डोर टू डोर चुनाव प्रचार की रणनीत बना रहे हैं। मतदाताओं की चुप्पी को देखते हुए प्रमुख पदों पर कड़ा मुकाबला होने का कयास लगाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment