खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के करबला इलाके में स्थित कार्यालय में पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर दस असलहे और करीब साढ़े 74 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने इससे पहले धूमनगंज इलाके से अतीक के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया था, उनकी निशानदेही पर ही ये बरामदगी हुई। बड़ी संख्या में नकदी को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। पांचों गुर्गों में एक अतीक का ड्राइवर और दूसरा मुंशी है। बाकी तीनों ने उमेश पाल की रेकी की थी। उनसे पूछताछ की जा रही है। रात में उमेश हत्याकांड से संबंधित कई और राज खुलने की संभावना है।
उमेश पाल हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस ने मंगलवार को धूमनगंज के जयरामपुर से नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार उर्फ लाला और अरशद कटरा को गिरफ्तार कर लिया। कैश अहमद माफिया अतीक के घर में वर्षों से ड्राइवर है। राकेश उर्फ लाला माफिया के घर 19 वर्ष से मुंशी का काम करता रहा है। कैश और राकेश की निशानदेही पर पुलिस ने अतीक अहमद के करबला स्थित कार्यालय पर छापा मारा।
कार्यालय में भारी मात्रा में नकदी, असलहे और कारतूस मिले।नोटों की गड्डियां गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि मौके से पांच पिस्टल, पांच तमंचे, एक मैगजीन के साथ 112 कारतूस बरामद किए गए। अतीक के कार्यालय से 72.37 लाख रुपये भी बरामद किए गए। जबकि, इस मामले में पकड़े गए उसके पांचों गुर्गों के पास से भी 2.25 लाख रुपये मिले। इस तरह कुल 74.62 लाख रुपये बरामद हुए।
कमिश्नर के मुताबिक अतीक के पांच गुर्गों में नियाज अहमद धूमनगंज का रहने वाला है। असद ने अतीक और अशरफ से बात कराई थी। नियाज को काम सौंपा गया था कि वह कचहरी से घर तक की रेकी करने के साथ ही उमेश की गाड़ी की पूरी लोकेशन देता रहा। जयंतीपुर का रहने वाला मो. सजर उमेश का पड़ोसी है। उसे असद ने आईफोन दिया था।
इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से वह लगातार बताता था कि उमेश कितने बजे घर से निकला और कितने बजे वापस आया। कटरा का रहने वाला अरशद कटरा अतीक के घर में हत्या की साजिश वाली बैठक में शामिल हुआ था। अतीक के चालक कैश अहमद को असलहे और नकदी छिपाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अतीक के मुंशी राकेश कुमार उर्फ लाला को भी घटना के बाद कैश और असलहे छिपाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
उमेश पाल हत्याकांड में रेकी करने वाले और असलहे व कैश छिपाने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा गया है। इनमें से एक ड्राइवर और दूसरा मुंशी है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे जो जानकारी मिलेगी, उसे बताया जाएगा। – रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर