प्रयागराज । रिज़र्व पुलिस लाइन्स में,अतरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने यातायात माह का उदघाटन किया।यातायात नियमो का पालन करने का संकल्प शीट पर हस्ताक्षर किए।कार्यक्रम का प्रारम्भ कुलदीप साई ब्रदर्स द्वारा अपना बनाया पोस्टर अतरिक्त पुलिस आयुक्त को भेट कर एव उन दोनों बच्चो ने यातायात गीत सुनाकर किया।
अतरिक्त पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि ट्रैफिक नियमो के बारे में हम सभी काफी कुछ जानते हुए भी उनके पालन नही करते है और उसको टाल देते है।यह बहुत गलत है।हमलोगों को यातायात नियमो को अपनी आदत में शुमार करना चाहिए।उनके साथ ही साथ कार्यक्रम में अतरिक्त पुलिस मुख्यालय श्रद्धा ,उपयुक्त गंगा नगर,उपयुक्त जमुना नगर और सहायक आयुक्त (यातायात) उपायुक्त (यातायात) आदि भी शामिल हुए।
इलाहाबाद के गणमान्य नागरिक विनोद दुबे,सुनील खरबंदा, डी सी पी सी के आर एस वर्मा,प्रदेश सचिव संतोष श्रीवास्तव मय अपने 25 महिला और सिविल डिफेंस के अन्नू भैया ,रौनक़ गुप्ता,ncc के कैडेट्स गर्ल्स एव बॉयस बड़ी संख्या उपस्तित रहे।