अडानी ग्रुप ने रोके ‘दादा’ वाले विज्ञापन, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लिए मजे

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के तीन दिन बाद उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने फॉर्च्यून राइस ब्रान (Fortune Rice Bran) कुकिंग ऑयल के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

सोशल मीडिया पर कंपनी की काफी आलोचना हो रही थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि सौरव गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और इसी के बाद कंपनी का सोशल मीडिया पर मजाक बनने लगा था।बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष को पिछले साल जनवरी में कंपनी ने फॉर्च्यून राइस ब्रान कुकिंग ऑयल का ब्रैंड एबेंसेडर बनाया गया था। कंपनी के विज्ञापन को ओगिल्वी एंड माथर (Ogilvy & Mather) एजेंसी ने लॉकडाउन के समय में बनाया था। जिसमें गांगुली हार्ट की देखभाल के बार में जानकारी साझा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने सभी प्लेटफॉर्मों से विज्ञापन को हटा दिया है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए दादा के जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘दादा’ सौरव गांगुली जल्द स्वस्थ हों। हमेशा जांचा परखा प्रोडक्ट ही प्रमोट करिए। सचेत और सावधान रहें। ईश्वर की कृपा बनी रहे।उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मानक सामान्य हैं। अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर ने मंगलवार को बताया। गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी।

Related posts

Leave a Comment