विधायक, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने मेधावियों को किया सम्मानित
कोरांव /प्रयागराज। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करने का काम अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र करेंगे। अटल जी कहा करते थे सूरज कब निकलेगा अंधेरा कब छटेगा वे दिन आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गरीबों के अंदर भी शिक्षा रूपी प्रकाश अंतर्मन में फैल रहा है। उनके बच्चे अच्छे विद्यालयों में पढ़ रहे हैं। शिक्षा रूपी प्रकाश से ही अंधेरा भागेगा। यह बातें कोरांव विधायक राजमणि कोल ने प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024- 25 का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में वर्चुअल शुभारंभ करने के अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय बेलहट में आयोजित समारोह को संबोधित करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक राजमणि कोल ने कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों को लूटने का काम किया जाता था। उन्होंने कहा कि इस लूट से बचाने के लिए हमारी सरकार ने गरीब श्रमिकों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण करा कर शोषित वंचित समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम कर रही है। शैक्षिक सत्र 2024-25 के शुभारंभ अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय बेलहट में मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। इसी तरह जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं बच्चों के पठन-पाठन रहन-सहन आदि की जानकारी देते हुए कहा कि इन विद्यालयों के बच्चे अपनी ऊर्जा का प्रयोग राष्ट्र के विकास में लगाएंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक राजमणि कोल, मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को बैग किताबें बांटी। साथ ही विद्यालय संचालित होने के बाद प्रथम वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम आकांक्षा सिंह, तहसीलदार यमुना प्रसाद वर्मा, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, बीडीओ मनोज सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विवेक मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्रा समेत भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपश्रमायुक्त राजेश मिश्र ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।