प्रयागराज। अटल आवासीय विद्यालय बेलघाट कोरांव में मंडल स्तरीय पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क समस्त सुविधाओं से युक्त परिसर में संचालित होने वाले अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा मंडल के 12 केंद्रों पर संपन्न हो गयी है। परीक्षा के लिए 1028 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 875 बच्चे शामिल हुए जिसमें 518 छात्र और 357 छात्राएं थी। परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग, मजिस्ट्रेट एवं श्रम विभाग के अधिकारी परीक्षा सकुशल करवाने में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों का उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया। प्रयागराज मण्डल के डीएलसी राजेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी है और रिजल्ट शीध्र घोषित होगा। उन्होंने बताया कि सभी कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापक तथा मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण पूर्व में प्रदान किया जा चुका था। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुचिता के दृष्टिगत समस्त कार्रवाई आयुक्त प्रयागराज मंडल जिलाधिकारी प्रयागराज एवं मंडल के अन्य सभी जिलाधिकारियों तथा सीडीओ के मार्गदर्शन में हुई है।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...