प्रयागराज। भाजपा महानगर कार्यालय कीडगंज की बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को संबोधित करते हुए 9 करोड़ किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18,000 हजार करोड़ रुपए आवंटित करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा महानगर के गंगा एवं जमुना पट्टी के मंडल में ब्लॉक स्तर पर एवं महानगर के शेष मंडलों पर मंडल कार्यालय में एलईडी टीवी स्क्रीन के माध्यम से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा एवं 26 एवं 27 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक दूसरे को टीका चंदन लगाकर एवं स्वच्छता अभियान चलाकर समाज के अंदर रहने वाले निर्बल, निर्धन, असहाय लोगों की सेवा का कार्य करेंगे।
बैठक में ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, गिरीजेश मिश्रा, एजाजुद्दीन सिद्दीकी, किशोरी लाल जायसवाल, परमानंद वर्मा, मुकेश लारा, संस्कार सिन्हा, अभिषेक सोनकर, मनीष कुमार, अमित केसरवानी आदि महानगर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।