अज्ञात वाहन की चपेट में आई किशोरी , इलाज के दौरान हुई मौत

प्रयागराज।  हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहा गांव के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सीएससी ऊपरदहा में ले गए जहां उसकी मौत हो गई कोतवाली हंडिया  क्षेत्र के ऊपरदहा गांव निवासी विजयी बनवासी की पुत्री घिउ्री 16 अपने गांव में जीटी रोड के दूसरी तरफ धान की रोपाई करने गई थी। रोपाई के बाद वह वापस घर आ रही थी।  जैसे ही सड़क पार करने का प्रयास किया प्रयागराज की तरफ जा रही अज्ञात पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंच पाते तब तक वाहन चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया था।  घटना को देखते हुए थोड़ी ही देर में मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर ,घायल किशोरी को उपचार हेतु सीएससी ऊपरदहा में दाखिल कराते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी । घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।

Related posts

Leave a Comment