अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों का किया सफाया

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर बाजार निवासी नरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र रामफेर सिंह गुरुवार को परिवार समेत रिस्तेदारी निमंत्रण में शामिल होने गए थे और देर रात्रि होने के चलते वही रुक गए ।घर पर बृद्ध माता-पिता बाहर बरामदे में सो रहे थे।अज्ञात चोरों ने पीछे से छत पर फिर जीना के रास्ते से अंदर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखा पचपन हजार नगद व लाखो का जेवर उठा ले गए सुबह परिजनों के घर आने पर कमरे का टूटा टाला देखकर दंग रह गए। घर से पचास मीटर दूर खेत मे मिला। पीड़ित मामले की तहरीर सांगीपुर थाने में दिया है।

Related posts

Leave a Comment