अग्निपथ के विरोध में’ मथुरा में हाइवे पर उतरे युवा

-यातायात किया बाधित, पुलिस ने समझा बुझा कर युवाओं को वापस भेजा
-एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी को सौंपा ज्ञापन
मथुरा। केन्द्र  सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लागू की गई अग्निपथ योजना का मथुरा में भी विरोध हुआ। फरह क्षेत्र में दिल्ली आगरा हाइवे पर करीब 200 युवा सड़क पर उतर आये और यातायात बाधित कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को समझा बुझाकर वापस भेज दिया। फरह इलाके में युवाओं ने आंदोलन करते हुए नेशनल हाइवे दो को काफी देर तक जाम कर दिया। जिससे वहां वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गईं। इसी के साथ युवाओं ने सरकार के नए नियम और सरकार के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी की, साथ ही कहा कि जिस तरह से सरकार ने युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने के लिए नया नियम बनाया है। सरकार ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। युवाओं के विरोध की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ फरह भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने काफी प्रयासों के बाद हाइवे को जाम से मुक्त कराया। वहीं विरोध कर जाम लगाने वाले युवाओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
युवाओं ने ज्ञापन में की मार्मिक अपील
गुरुवार को कुछ युवा कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। एसडीएम सदर प्रशांत नगर और सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने युवाओं से ज्ञापन लिया। ज्ञापन में ऋषिपाल सिंह, प्रेम जीत सिंह, अनुज यादव, अनिल चाहर, वरुण चौधरी, सौनू शर्मा, योगेश आदि थे मार्मिक अपील की है कि अग्निपथ योजना को सरकार वापस ले।
वर्जन
थाना फरह क्षेत्र के रेपुरा जाट पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 200 युवक सेना में भर्ती की नई नीति को लेकर सड़क पर एकत्रित हुए थे। जिसके कारण वहां कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ। नव युवकों से बात कर, ज्ञापन प्राप्त कर, नव युवकों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया गया। इसके बाद जो ट्रैफिक बाधित हुआ था उसे सुचारू करा दिया गया। किसी तरह की लाॅ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या पैदा नहीं हुई है।
-धर्मेन्द्र चौहान, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी

Related posts

Leave a Comment