समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता। कहते हैं कि हर आदमी का समय आता है। ज्योतिष के अनुसार, अगर व्यक्ति को ये संकेत दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि उसका अच्छा समय जल्द शुरू आने वाला है।
अगर रास्ते में अपनी दाईं तरफ कोई, कुत्ता, बंदर या सांप दिखाई देता है तो समझ जाइए कि आपके पास जल्द ही धन आने वाला है। वहीं अगर आपको सुबह उठते ही घर की छत पर मोर नृत्य करता दिख जाए तो इसका मतलब है कि जल्द ही तरक्की होने वाली है।
धन की होगी प्राप्ति
अगर सुबह उठते ही पूजा का नारियल दिखाई पड़े तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। अर्थात आपको धन लाभ होगा। अगर आपके घर पर एक साथ तीन छिपकली दिखे तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर कुबरे जी की कृपा बरसने वाली है। आपको अपार धन मिलने की संभावना है
इस संकेत का है ये मतलब
घर से निकलते समय यदि आपको किसी व्यक्ति के हाथ में जल से भरा पात्र दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता हैं। इसका अर्थ है कि आपके घर जल्द ही संपन्नता आने वाली है।
सुख-समृद्धि का होगा वास
अगर आपके घर के दरवाजे पर गाय आकर रंभाती है तो इसका अर्थ है कि घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। घर से निकलते समय रास्ते में दूध देती गाय दिखाई दे या फिर भार ढोता हुआ खच्चर दिख जाए तो इसका मतलब है कि आप जिस कार्य के लिए आप निकले हैं वह जरूर सफल होगा।
रास्ते में मिले पैसे तो ये करें
सुबह घर से बाहर निकलते समय रास्ते में अगर पैसे मिले तो यह धन लाभ का संकेत हैं। वहीं अगर शाम के समय पैसे मिलते हैं तो इन्हें मंदिर में दान कर देना चाहिए। इसे शुभ माना जाता है।