आइसीसी टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्राफी को अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन दमदार बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। रविवार 14 नवंबर को कप्तान केन विलियमसन के 85 रन की बदौलत कीवी टीम ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.5 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर पहली बार टी20 विश्व कप उठाया।इस मैच में 50 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेलने वाले मार्श को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में दमदार बल्लेबाजी कर टीम के खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनर वार्नर को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया। 7 मैच खेलकर इस बल्लेबाज ने 3 अर्धशतकीय पारी के दम पर 289 रन बनाए।वार्नर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की पारी खेली थी जबकि फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 53 रन की पारी खेली थी। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वार्नर को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर आपत्ति जताई। उनका मानना है पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इसके हकदार थे।अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, हम तो इस बात का इंतजार कर रहे थे कि बाबर आजम को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना जाएगा। यह फैसला उनके साथ नाइंसाफई है।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...