संत- महात्माओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का किया समर्थन
प्रयागराज। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद की बैठक माघ मेला के सेक्टर- 5 स्थित चरखी दादरी आश्रम हरियाणा में गुरुवार की हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से परिषद के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में संत – महात्माओं ने निर्णय लिया कि सरकार मंदिरों के अधिग्रहण को शीघ्र बंद करें क्योंकि यह सनातन धर्म कु परंपरा रही है कि मंदिरों से ही संस्कृत विद्यालय और आश्रम चलते हैं ऐसे में अगर किसी मंदिर का फिर से सरकार अधिग्रहण करती है या जिन मंदिरों का अधिग्रहण कर चुकी है उनको शीध्र मुक्त नहीं करती है तो बड़ी संख्या में देश के संत – महात्मा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह बातें अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने माघ मेला में लगे अपने शिविर में संतो को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से सनातन धर्म और सनातन धर्म के लोग सरकारों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक भी मस्जिद या चर्च का सरकार ने कभी अधिग्रहण नहीं किया है ना ही वहां क्या हो रहा है इसकी जांच करने की कोई जमहत उठाई है ऐसे में सबसे जरूरी है कि सरकार पहले समानता की नीति बनाये और उसके बाद कोई कदम धर्म के मामले में उठाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक जिन मंदिरों का अधिग्रहण किया है उसको शीघ्र मुक्त करें और कोई भी मंदिर अब अधिग्रहित ना करें। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने से बाज नहीं आती है तो बड़ी संख्या में संत / महात्मा आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे और सड़क पर उतर पड़ेंगे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संरक्षक जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज ने कहा कि संत / महात्मा सरकार द्वारा सनातन धर्म के संरक्षण की सराहना करते हैं । कहा कि सरकार ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू किया है । सभी संत – महात्मा सरकार को बधाई देते हैं इतना ही नहीं काशी में भी भगवान विश्वनाथ का जो भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है उसके लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण करवाएं। जगतगुरु स्वामी महेशाश्रम महराज ने कहा कि भाजपा सरकार ने सनातन धर्म को संरक्षण दिया है। सनातन धर्म को एक नई पहचान दी है। अयोध्या मंदिर का जहां भव्य निर्माण शुरू किया है वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर का भी भव्य निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि.भाजपा सरकार मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण कराए। संत महात्मा फिर से ईश्वर से कामना करते हैं कि प्रदेश में और देश में भाजपा सरकार रहे जिससे कि सनातन धर्म को संरक्षण मिलता रहे। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के महामंत्री पीठाधीश्वर स्वामी शंकरआश्रम , राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, आचार्य देवेंद्र ब्रह्मचारी, आचार्य सत्यम, आचार्य अनुज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में दंडी संन्यासी मौजूद थे।