राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव भी होगा
प्रयागराज । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा रजि. का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 16 सितम्बर 2023 को सिविल लाइन्स स्थित पृथ्वी गार्डेन में आयोजित किया गया है । अधिवेशन के पूर्व संध्या पर अखिल अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने होटल यात्रिक में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता की शुरुआत महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष चन्द्रनाथ चकहा मधु जी ने सभी पत्रकार का स्वागत करके उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय कराया इसके उपरान्त राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितराज वैद्य ने प्रेसवार्ता में आये महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत किया। और कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सर्व प्रथम प्रात: 8 बजे संगम पर मां गंगा जी का भव्य पूजन आरती किया जाएगा तदोपरान्त सिविल लाइन्स स्थित पृथ्वी गार्डेन में 11 बजे से अधिवेशन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी एवं विशिष्ट अथिति प्रयागराज की सांसद श्रीमती डा. रीता बहुगुणा जोशी व हर्षवर्धन वाजपेयी जी विधायक शहर उत्तरी होंगे। उपरान्त प्रेसवार्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक जी करते हुए बताया कि कल प्रयागराज में आयोजित महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत के 90 से 95 सभी प्रमुख तीर्थों के तीर्थ पुरोहित 600 की संख्या में प्रयागराज आ रहे हैं। यहाँ हम सभी एकत्रित होकर एक दिवसीय अधिवेशन अपने अपने तीर्थों में उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी छोटे बड़े तीर्थो में प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में महासभा के स्थानीय तीर्थ पुरोहितों की भागीदारी हो क्योकि तीर्थों की प्राचीनता बनी रहे इसके लिये आगे आकर सीधे सरकार के सम्पर्क में रहते हैं। प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा भारत के सभी तीर्थों में तीर्थ की लोकप्रियता और तीर्थ पुरोहितों के उत्थान के लिये सदैव प्रयासरत रहती है। भारत के प्रत्येक प्रांत की सरकार द्वारा किसी भी तीर्थ बनाये गये तीर्थ बोर्ड में महासभा के स्थानिय प्रतिनिधि बतौर सदस्य कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आपसी विचार विमर्श के पश्चात अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव भी यहीं सम्पन्न होगा। उसके पश्चात अगली बैठक में पूरी कार्यकारिणी घोषित किया जाएगा। अंत में उन्होंने सभी पत्रकार बन्धुवों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त प्रेसवार्ता में अधिवेशन के संयोजक सुभाष पान्डेय राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ महासचिव चन्द्रनाथ चकहा मधु जी उपाध्यक्ष नवीन नागर मंत्री माधवानन्द शर्मा कोषाध्यक्ष मुकेस स्वामी राकेश तिवारी बनवारी लाल पाठक अनूप त्रिपाठी गौरव पान्डेय आदि उपस्थित रहे।