अखिलेश यादव को अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान दिखते नहीं है जो तमंचावादी है-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 29 जनवरी,2022।अपराधियों को संरक्षण देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा योगी जी जैसे संत को तमंचावादी कहकर एक बार फिर अपने आपको पाकिस्तान परस्त जिन्नावादी साबित किया है। यह बातें प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से कहीं।
             मीडिया ने पूछा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगीजी को तमंचावादी कह रहे है जिस पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया के प्रश्नों का करारा जबाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव का दुर्भाग्यपूर्ण बयान है वो भी हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को तमंचावादी कह रहे हैं और इससे क्या दिखा रहे हैं। अखिलेश यादव को अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान दिखते नहीं है जो तमंचावादी है। योगी जैसे मुख्यमंत्री जो राष्ट्रवादी हो, एक महंत हो,और संत है, वो योगी है।उसके प्रति इस तरह की भावना रखते हैं तमंचावादी कहते हैं इस बात से साफ हो गई है अखिलेश यादव की जिस प्रकार की भाषा और जिस प्रकार की सोच रखते हैं इसमें कोई शक नहीं है कि वो जिन्ना और पाकिस्तान से ही प्रेरित होकर कह रहे हैं। अखिलेश यादव को अपने कहे शब्दों पर माफी मांगनी चाहिए। इन्होंने राष्ट्र एवं प्रदेश के साधु,महंत और संतों का अपमान किया है।

Related posts

Leave a Comment