अखिलेश की गेंदबाजी से भानु प्रताप क्लब जीता

प्रयागराज। भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने रुद्राभिषेक ट्रस्ट फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन (आरटीएसई) को आठ विकेट से हराकर शमशेर अहमद अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। इस जीत में अखिलेश यादव की घातक गेंदबाजी (5.3-1-21-5) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में आरटीएसई ने 27.3 ओवर में 105 रन (अनुराग कुमार 27, सिद्धांत 22, अनुवेंद्र 21, अखिलेश यादव 5/21, वैभव मिश्र, रोहित पाल, सुजल सोनकर एवं देवांश पाठक एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में भानु प्रताप क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 109 रन (देवांश पाठक 53 नाबाद, सुजल सोनकर 21, अनुराग कुमार व जैद एक-एक विकेट) बना लिये। अखिलेश यादव को एजीयूपी के पूर्व क्रिकेटर शाहनवाज खान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Related posts

Leave a Comment