अक्षर, अर्शदीप और रवि को यही कहूंगा…’ Suryakumar ने इन खिलाड़ियों को दी खास सलाह

भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली। वहीं, ईशान किशन ने भी उनका बखूबी साथ दिया। सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ।

मैच के बाद सूर्यकुमार ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। सूर्यकुमार ने कहा कि सब ने अच्छा जवाब दिया है। अपनी कप्तानी पर कहा कि उन्हें गर्व है कि वह भारत की कप्तानी कर रहे हैं। ईशान किशन और सूर्या के बीच हुई साझेदारी पर भी कप्तान ने खुलकर बात की।

टीम के प्रदर्शन पर कही बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव ने कहा, हां इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती है मेरी कप्‍तानी की। शुरुआत में दबाव था, लेकिन सब ने अच्‍छा जवाब दिया। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं भारत की कप्‍तानी कर रहा हूं। पारी के ब्रेक के बाद मैंने यही कहा था कि हल्‍की ओस हो सकती है, लेकिन यह छोटा मैदान है, हम जब गेंदबाजी करने गए थे तो सोचा था कि 230 के करीब रन बन सकते हैं।

अक्षर-अर्शदीप और रवि बिश्नोई को दी खास सलाह

सूर्या ने आगे कहा, अच्‍छा लग रहा है कि हमने अपना काम किया। ईशान किशन और मेरे बीच में यही बात हुई थी कि चेज को मत देखो बस 10 ओवर तक अपनी बल्‍लेबाजी करो और अंत में यह हमारे लिए फायदेमंद हुआ। मैदान पर हमें बहुत अच्‍छा समर्थन मिला। मैं अक्षर, अर्शदीप और रवि को यही कहूंगा कि गेम को लंबा मत खींचो। रिंकू सिंह जब से अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में आए हैं अच्‍छा करते आए हैं, यही उनकी खासियत है। मुकेश कुमार भी जिन्‍होंने अंतिम ओवर बेहद ही शानदार किया।

Related posts

Leave a Comment