अंसार क्लब मंडौर बना कैशमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता का चैंपियन.

एंबीशन क्लब पुलिस लाइन प्रयागराज की टीम बनी उपविजेता
◆विवेक शुक्ला बने प्रतियोगिता के मैन ऑफ दी मैच◆
प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के तत्वावधान में अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर के सौजन्य से ए.पी.जे.अब्दुल कलाम आजाद क्रीड़ा स्थल पर आयोजित एक दिवसीय कैशमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर ने जीत ली। प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुरू होने से पहले अतिथि के रूप में उपस्थित फूलपुर से पूर्व भाजपा सांसद केसरी देवी पटेल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एंबीशन क्लब पुलिस लाइंस प्रयागराज और अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर के बीच खेला गया। जिसमें अंसार क्लब मंडौर ने एंबीशन क्लब पुलिस लाइंस की टीम को सीधे दोनों सेटों में 25 – 19 और 25 – 21 अंकों से हराकर कैशमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता की चम-चमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम के अब्दुल्ला, विवेक शुक्ला व आजम खां तथा उपविजेता टीम के सुरेंद्र कुमार, अंकित व अभिषेक का खेल बहुत ही सराहनीय रहा। वहीं प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों के दौरान अतिथि के रुप मे उपस्थित विधानसभा हड़िया से सपा के वर्तमान विधायक हाकीम लाल बिंद और फूलपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी हाजी मुस्तफा सिद्दीकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया था। प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में एंबीशन क्लब पुलिस लाइंस की टीम ने रेलवे कोरल क्लब प्रयागराज की टीम को 25 – 20, 22 – 25 और 25 – 18 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में अंसार क्लब मंडौर ने राजू युवा स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 25 – 23 और 26 – 24 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, विकास बाल्मीकि, राजू, सुभाष, उबैद व विनोद आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित फूलपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, मकसूद अहमद व ग्राम प्रधान बेलाल अहमद की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता टीम अंसार क्लब मंडौर,फूलपुर को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये की नगद धनराशि मयूर टेलर्स की तरफ से तथा उपविजेता टीम एंबीशन क्लब पुलिस लाइंस प्रयागराज की टीम को ट्रॉफी व सात हजार रुपये की नगद धनराशि ग्राम प्रधान मंडौर की तरफ से प्रदान की गई। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आजम खां ने प्रतियोगिता में पधारें सभी अतिथियों का बैच लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी विवेक शुक्ला को प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार अब्दुल्ला को तथा बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार उपविजेता टीम के खिलाड़ी अभिषेक कुमार को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं कमेंट्री मो.जैक सेख(आजमगढ़) एवं अजय यादव ने किया। आयोजन समिति द्वारा मेजबान अंसार क्लब मंडौर के पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी बच्चें मियां, मो.यूनुस, विनोद यादव उर्फ पाले, मो.हुसैन, संजय सिंह व मो.अल्ताफ को शाल व माल्यार्पण कर सभी को सम्मानित किया गया। अंत मे आयोजन समिति के अध्यक्ष हसीब अहमद से प्रतियोगिता में पधारें सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, निर्णायकों व समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर आयोजन समिति की ओर से साकेत सिंह, मकसूद अहमद, मो.यूसुफ खां, हरिकेश विश्वकर्मा, बबलू भाई, नदीम, मो.महफूज, मो.कैफू, संजय यादव, बच्चे मियां, मो.दाऊद, मोनू खां, मो.हुसैन, तारिक, मो.कैफ आदि खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Comment