प्रयागराज। अंशुमान पांडेय के हरफनमौला खेल (26 रन एवं चार विकेट) के दम पर सेंट जोसेफ स्कूल नैनी ने भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर मो. नसीम महेवा स्मृति कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दौलत हुसैन मैदान पर खेले गये मैच में टॉस हारकर भानु प्रताप क्लब ने 20.4 ओवर में 92 रन (संहारक गुप्ता 30, प्रतीक शर्मा 25, अंशुमान पांडेय चार, कुलदीप मिश्र तीन, सूरज सिंह दो विकेट) बनाये।
जवाब में सेंट जोसेफ स्कूल नैनी ने 11.4 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन (अभिषेक यादव 36 नाबाद, अंशुमान पांडेय 26, अफजाल, संहारक गुप्ता व विशाल यादव एक-एक विकेट) बना लिये। मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी चैधरी सईद अहमद ने अंशुमान को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष परवेज अख्तर अंसारी ने उनका स्वागत किया।